×

Rohit Sharma का टेस्ट करियर खत्म, विराट के भविष्य पर लटकी तलवार, BCCI की ओर से मिला अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच से रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो गया है। रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट  मेलबर्न में खेला गया, मैच हो सकता है।

सिडनी टेस्ट में Virat Kohli को दर्शकों ने चिढ़ाया और हूटिंग की, घटना का वीडियो हुआ वायरल
 

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ही रोहित शर्मा के करियर का अंत हुआ है। टीम के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित के साथ मीटिंग की फिर उन्हें आखिरी मैच में ड्रॉप करने पर मुहर लगाई गई। ख़बरों के मुताबिक भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है।

IND VS AUS ड्रॉप होने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
 

रोहित शर्मा का जहां टेस्ट करियर खत्म हुआ है, वहीं विराट कोहली के टेस्ट भविष्य पर भी तलवार लटक गई है। दरअसल विराट कोहली भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 17 रन बना सके।

Scott Boland ने स्थापित किया ये गजब का कीर्तिमान, पिछले 50 सालों में कोई नहीं कर सका ऐसा
 

माना जा रहा है कि चयनकर्ता विराट कोहली  के भविष्य को लेकर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चर्चा कर सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही आर अश्वि्न ने संन्यास लिया था, रोहित पर भी रिटायरमेंट का दबाव है।वहीं  सेलेक्टर्स रविंद्र जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में जारी रखने के बारे में सोच रहे हैं।यानि जडेजा टीम के साथ बने रहेंगे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्टार खिलाड़ियों के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।बता दें कि भारत की टेस्ट टीम में भी अब युवा खिलाड़ियों को अहमियत दी जाएगी।