×

इस दिग्गज ने किया दावा,  Virat Kohli से बेहतर कप्तानी करेंगे Rohit Sharma
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।भारतीय क्रिकेट  में चर्चा  है कि    टी 20विश्व कप के  बाद टीम  इंडिया के दो कप्तान होंगे।दरअसल टी 20विश्व कप के बाद विराट कोहली   वनडे और टी 20 कप्तानी छोड़ सकते हैं । इसके पीछे वजह यह है कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। विराट कोहली वनडे और टी 20 कप्तानी छोड़ते हैं तो  फिर टीम कमान रोहित शर्मा को दी जा सकती है।

Aakash Chopra ने की भविष्यवाणी, T20 World Cup में ये 4 टीमें होंगी सेमीफाइनलिस्ट
 

हालांकि  ऐसे तमाम खबरों को बीसीसीआई ने बकवास बताया है  लेकिन फिर एक बार यह चर्चा शुरु हो गई है कि  विराट कोहली  की जगह   रोहित शर्मा  अब  भारत की वनडे -टी 20 टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं। विराट कोहली के सिर्फ भारत के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे। वैसे इस मामले में     1983  विश्व कप विजेता पूर्व     क्रिकेटर  मदन लाल ने अपनी   प्रतिक्रिया  दी है।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने दिए संकेत, ये दिग्गज बनेगा Team India का नया कोच 
 

मदन लाल  का मानना है  दो अलग- अलग कप्तानों से  भारत को फायदा होगा । साथ ही उन्होंने यह भी माना है कि रोहित शर्मा  विराट कोहली से बेहतर कप्तान साबित होंगे। मदन  लाल ने कहा कि  भारतीय कप्तान  विराट कोहली   का दबाव इससे कम होगा। उन्होने कहा    कि मेरे ख्याल से  यह एक  अच्छा विकल्प होगा। हम लोग फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं।

Suryukmar Yadav को Mumbai Indians और BCCI ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
 

हम लोग भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रोहित शर्मा हैं  और जब भी विराट कोहली को लगे कि वह एक या दो प्रारूप में ध्यान केंद्रित करना चाहते  हैं   उस वक्त   रोहित  शर्मा आ सकते हैं और उनके पास  काफी अनुभव है। बता   दें कि विराट कोहली   पर कप्तानी छोड़ने का दबाव इसलिए  भी है क्योंकि वह अब तक भारत को  एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके हैं।