Samachar Nama
×

Aakash Chopra ने की भविष्यवाणी, T20 World Cup में ये 4 टीमें होंगी सेमीफाइनलिस्ट
 

Aakash Chopra


स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर -नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाला  है। इस टी 20 टूर्नामेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूर्व    क्रिकेटर   और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी करके बताया है कि कौन सी टीमें  टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। दिग्गज   आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर सवाल -जवाब सेशन के दौरान बताया कि वो कौन सी चार  टीमें हैं जो इस बार सेमीफाइनल में  जाने की दावेदार हैं ।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने दिए संकेत, ये दिग्गज बनेगा Team India का नया कोच 
 


Aakash Chopra

आकाश  चोपड़ा की  इन चार  टीमों  में से तीन  टीमें पिछले विश्व कप    में भी सेमीफाइनल में पहुंची थी।   चोपड़ा ने बताया  कि  भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज  और पाकिस्तान की टीम   टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं ।  भारत और पाकिस्तान   ग्रुप दो में हैं  जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ग्रुप   1 में है ।

Suryukmar Yadav को Mumbai Indians और BCCI ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Aakash Chopra-1-1

आकाश चोपड़ा  ने  न्यूजीलैंड , दक्षिण अफ्रीका  और  ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को दरकिनार  कर दिया। बता दें कि  टी 20विश्व कप का आयोजन यूएई में 17 अक्टूबर से होगा। इस टूर्नामेंट के तहत  16 टीमें    भाग लेंगी , जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल  मुकाबला  16 नवंबर  को  खेला जाएगा।  

IPL 2021 KKR के  खिलाफ मैच में  RCB की टीम उतरेगी ब्लू जर्सी में,  जानिए आखिर क्यों 

team-india-t20-world-cup--1

बता  दें कि  भारत और पाकिस्तान  टी 20विश्व कप में एक ग्रुप के तहत हैं।टी 20 विश्व कप में   भारत को अपने पहले मैच के  तहत  पाकिस्तान से  भिड़ंना है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला  24 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के  मुकाबले का इंतेजार बेसब्री से किया जाता है  क्योंकि दोनों टीमों  आईसीसी सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंती हैं।

WI vs PAK

Share this story