चौथे टेस्ट में Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, स्थापित करेंगे यह बड़ा कीर्तिमान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच में 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच सीरीज के लिए निर्णायक साबित होने वाला है। टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। कप्तान रोहित शर्मा के पास चौथा टेस्ट मैच जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने का मौका रहने वाला है।
MS Dhoni के बाद Ravindra Jadeja ने भी रखा Film जगत में कदम , शेयर किया अपनी पहली फिल्म का पोस्टर
वह विराट कोहली और सौरव गांगुली के क्लब में शामिल हो जाएंगे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा12 बार महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की है ।इन मैचों में से भारत ने 8 जीते हैं जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा है। इसके बाद अजिंक्य रहाणे का नाम आता है जिन्होंने चार मैचों में कप्तानी करते हुए तीन जीते हैं। सौरव गांगुली ने 9 मैचों में कप्तानी की और तीन मुकाबले जीते ।
Hardik Pandya का मैदान से बाहर बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर
वहीं विराट कोहली ने 10 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और तीन मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर पाए। रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी कप्तानी में भारत तीन मैच खेल चुकी है,जिसमें से दो मुकाबलों में ही जीत मिली है।
IND vs AUS: आखिर Virat Kohli क्यों नहीं जड़ पा रहे हैं सेंचुरी, इस कंगारू दिग्गज ने बताई वजह
अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आखिरी मैच जीतने में सफल रहते हैं तो वो सौरव गांगुली , अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे, जो तीन मैच जीत चुके हैं।अहमदाबाद में होने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए चौथा टेस्ट मैच होगा।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है।