Samachar Nama
×

Hardik Pandya का मैदान से बाहर बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर

India T20 Captaincy: टीम इंडिया में पडी दरार, Hardik Pandya ने कप्तानी के लिए Rohit Sharma की पीठ में घोंपा छूरा, दिया ऐसा बयान

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। भारत के टी 20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैदान से बाहर बड़ा कारनामा कर दिया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने यह बड़ा कारनामा सोशल मीडिया की दुनिया में किया है। बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले विश्व के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं । खास बात यह है कि हार्दिक पांड्या के कुछ वैश्विक जैसे  सितारे जैसे राफेल नडाल, रोजर फेडरर, मैक्स वेरस्टापेन और एर्लिग हैलैंड की तुलना में अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

IND vs AUS: आखिर Virat Kohli क्यों नहीं जड़ पा रहे हैं सेंचुरी, इस कंगारू दिग्गज ने बताई वजह
 


Hardik Pandya--1-1111eeeee3333

 हार्दिक पांड्या ने अपने तमाम फैंस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा कि, मेरे सभी फैंस को प्यार के लिए धन्यवाद। मेरे सभी फैंस मेरे लिए खास हैं और मैं उन्हें इतने सालों में दिए गए प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या का करियर उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है।

Virat Kohli की महज 50 रुपए के लिए हो गई थी पिटाई, जानिए इस दिग्गज से जुड़ी घटना के बारे में

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

पिछले कुछ समय में वह खराब फॉर्म और खराब फिटनेस की वजह से जूझे । लेकिन पिछले साल आईपीएल से उनकी दमदार वापसी  हुई। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल2022 में गुजरात की कप्तानी करते हुए पहली बार खिताब जीता । वहीं इसके बाद उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा देखने को मिला ।

Delhi Capitals के लिए आई बुरी ख़बर, IPL 2023 की शुरुआत से पहले ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

यही नहीं बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए हार्दिक पांड्या को टी 20 का कप्तान नियुक्त किया है।हार्दिक पांड्या का अगर शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो उन्हें भविष्य में वनडे का कप्तान भी बनाया जा सकता है।हार्दिक पांड्या फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसलिए वह  बॉर्डर गावस्कर सीरीज  में नहीं खेल रहे हैं।भारतीय टीम 17 मार्च से वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी ।इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की वापसी होगी।

hardik pandya

 

Share this story