×

टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma को दमदार प्रदर्शन का मिला ईनाम, ICC ने किया ये ऐलान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़कर महफिल लूटी थी ।अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा को खुशख़बरी मिली है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। आईसीसी ने मुकाबले से पहले टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है।शानदार शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले इस महान खिलाड़ी से मिले Virat Kohli, सामने आया वीडियो
 

हिटमैन रोहित ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है ।वह एक बार फिर से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। ताजा रैंकिंग की बात की जाए तो  न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 883 की रेटिंग के साथ नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा किए हुए हैं ।

Ind-A vs Pak-A Live Score पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

वहीं नंबर दो पर ट्रेविस हेड हैं ।बाबर आजम 862 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर बने हुए हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए हिटमैन रोहित शर्मा ने 10वां  शतक जड़ने का कमाल किया था ।रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 221 गेंदों में 103 रन बनाए।

दूसरे टेस्ट के लिए क्या होगी टीम इंडिया की Playing 11, कप्तान रोहित ने खोला राज
 

रोहित शर्मा की इस पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे ।रोहित शर्मा ने टेस्ट में 5 महीने बाद  शतक जड़ने कारनामा किया था।हाल ही में जब रोहित शर्मा का बल्ला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नहीं चला था तो हिटमैन रोहित शर्मा पर सवाल खड़े किए जाने लगे थे।लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़कर रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को जवाब देने का काम किया।