Samachar Nama
×

 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले इस महान खिलाड़ी से मिले Virat Kohli, सामने आया वीडियो
 

virat lara--1111111122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, यह विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 500वां मैच होगा। प्रोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल मैदान पर विराट कोहली जैसे ही उतरेंगे, वह बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर लेंगे। त्रिनिदाद में होने वाले अपने 500 वें मैच से पहले विराट कोहली ने महान खिलाड़ी से मुलाकात की है।बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

 

virat lara--1111111122

वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिनिदाद के मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम के अभ्यास सत्र के दौरान वहां मौजूद थे। इस दौरान ही जब भारतीय टीम स्टेडियम से बाहर निकल रही थी। कोहली जब लारा से मिले तब वह फोन पर किसी से बात करते नजर आए। इसके बाद लारा कोहली से हाथ मिलाने के साथ गले भी मिले, लेकिन दोनों के बीच अधिक देर तक बात नहीं हुई।

Ind-A vs Pak-A Live Score पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

virat lara--1111111122

दिग्गज ब्रायन लारा विराट कोहली के अलावा  रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए नजर आए।विराट कोहली इन दिनों वैसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।हालांकि उन्होंने विदेशी धरती पर लंबे वक्त से कोई शतक नहीं लगाया है।

दूसरे टेस्ट के लिए क्या होगी टीम इंडिया की Playing 11, कप्तान रोहित ने खोला राज
 

virat lara--1111111122

विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 76 रनों की पारी खेली थी, वह शतक  लगाने से चूक गए थे।विराट कोहली अब 500 वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर जरूर तहलका मचा सकते हैं। विराट कोहली के पास अपने ऐतिहासिक मुकाबले को यादगार बनाने का मौका रहने वाला है।टीम इंडिया की निगाहें भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर निगाहें रहने वाली हैं।


 

virat test11111111111

Share this story