500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले इस महान खिलाड़ी से मिले Virat Kohli, सामने आया वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, यह विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 500वां मैच होगा। प्रोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल मैदान पर विराट कोहली जैसे ही उतरेंगे, वह बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर लेंगे। त्रिनिदाद में होने वाले अपने 500 वें मैच से पहले विराट कोहली ने महान खिलाड़ी से मुलाकात की है।बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिनिदाद के मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम के अभ्यास सत्र के दौरान वहां मौजूद थे। इस दौरान ही जब भारतीय टीम स्टेडियम से बाहर निकल रही थी। कोहली जब लारा से मिले तब वह फोन पर किसी से बात करते नजर आए। इसके बाद लारा कोहली से हाथ मिलाने के साथ गले भी मिले, लेकिन दोनों के बीच अधिक देर तक बात नहीं हुई।
Ind-A vs Pak-A Live Score पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिग्गज ब्रायन लारा विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए नजर आए।विराट कोहली इन दिनों वैसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।हालांकि उन्होंने विदेशी धरती पर लंबे वक्त से कोई शतक नहीं लगाया है।
दूसरे टेस्ट के लिए क्या होगी टीम इंडिया की Playing 11, कप्तान रोहित ने खोला राज

विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 76 रनों की पारी खेली थी, वह शतक लगाने से चूक गए थे।विराट कोहली अब 500 वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर जरूर तहलका मचा सकते हैं। विराट कोहली के पास अपने ऐतिहासिक मुकाबले को यादगार बनाने का मौका रहने वाला है।टीम इंडिया की निगाहें भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर निगाहें रहने वाली हैं।
When in Trinidad, you do not miss catching up with the legendary Brian Lara 😃👏#TeamIndia | #WIvIND | @BrianLara pic.twitter.com/t8L8lV6Cso
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023


