T20 world cup 2021 से पहले Rohit Sharma ने दिया जोशीला बयान, जानिए क्या कुछ कह दिया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जोशीला बयान दिया है।रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम टी 20विश्व कप को जीतकर इतिहास दोहराने के लिए जो कुछ कर सकती है, वह सब करेगी।
IPL 2021 RCB के खिलाफ बल्ले से चमके Evin Lewish, तीन साल बाद आईपीएल में जड़ा अर्धशतक
बता दें कि भारत ने साल 2007 में टी 20विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।उस टूर्नामेंट का हिस्सा हिटमैन रोहित शर्मा भी रहे थे। रोहित शर्मा ने अब कहा कि इस आईसीसी टी 20 विश्व कप में हमारे में से प्रत्येक इतिहास दोहरने के लिए अपना सबकुछ झोंक देगा ।हम इसके लिए आ रहे हैं।इसे जीतने आ रहा हूं।
IPL 2021, RR VS RCB एविन लुईस ने ठोका अर्धशतक,राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 150 रनों का लक्ष्य
रोहित ने साल 2007 की टी 20विश्व कप जीत को याद करते हुए कहा , 24 अक्टूबर 2007 ,जोहानिसबर्ग ।जिस दिन एक अरब लोगों का सपना सच हुआ।उस समय किसने सोचा था कि हमारी तरह की तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी टीम इतिहास रचेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि तब से 14 साल बीत गए हैं।
Arjun Tendulkar ने बीच में छोड़ा IPL 2021 टूर्नामेंट, जानिए आखिर क्यों
हमने लंबा रास्त तय किया है ।हमने कई और इतिहास बनाए हैं ।हमें झटके लगे हैं । हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी ।हमने सब कुछ झोंक दिया। बता दें कि रोहित शर्मा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए अहम बल्लेबाज साबित होंगे कि अनुभवी है।वैसे भी रोहित शर्मा का टी 20 क्रिकेट के तहत रिकॉर्ड शानदार रहाहै।111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं।इस दौरान ही उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक जड़ने का काम किया।