Rohit Sharma ने पत्नि रितिका के साथ किया मजेदार प्रैंक, देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा की पत्नि रितिका सजदेह भी नजर आ रही हैं ।यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नि से मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को रोहित शर्मा ने खुद ही शूट किया है , बल्लेबाज ने पहले दिखाया कि उसे अपने हाथ में चॉकलेट रखी है और वह सीधे रितिका के पास गए , लेकिन हथेलियां बंद करके , उन्होंने मुट्ठी बनाई और उसमें चॉकलेट छिपाई हुई थी। ऐसे में रोहित शर्मा की पत्नि ने सोचा कि रोहित ने अपने हाथ में कुछ डरावना छिपा रखा है क्योंकि वीडियो में रोहित रितिका से अपना हाथ छूने और देखने के लिए कहते हैं।
IPL 2021 CSK की जीते के लिए MS Dhoni की बेटी जीवा ने की प्रार्थना , वायरल हुआ फोटो
वह कहते हैं कि उनके हाथ को छुए और देखे की वहां क्या है । रितिका ऐसे करते हुए डरती हैं और पिछले की तरफ जाती हैं । रोहित कैमरे के पीछे से कहते हैं, क्या आपको लगता है कि मैं आपको डरा रहा हूं रितिका ?कसम से… बस एक बार मेरी फिस्ट पर बंप करो। रोहित के प्रैंक करने के बाद रितिका वीडियो में हंसती नजर आ रही हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा का अगुवाई वाली टीम मौजूदा सीजन के तहत ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। वैसे मुंबई अब तक आईपीएल में पांच बार खिताब जीत चुकी है।