×

Roger Binny Birthday: 1983 वर्ल्ड कप का 'गुमनाम' हीरो, जानिए BCCI चीफ रोजर बिन्नी की कहानी
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी आज 19 जुलाई को 68वां जन्मदिन मना रहे हैं ।वह वनडे विश्व कप 1983 जीतने वाले टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मुश्किल परिस्थितयों से निकाला।2000 में वह अडंर 19 विश्व कप जीतने वाले टीम के कोच रहे, उन्होंने भारत को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी दिए।

IND VS PAK के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
 

रोजर बिन्नी का जन्म 19 जुलाई 1955 को बैंगलोर में हुआ था।वह भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन प्लेयर बने थे।उनका बेटा स्टुअर्ट बिन्नी भी क्रिकेटर रहा है, जबकि बहु मयंती लैंगर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। मौजूदा समय में रोजर बिन्नी बीसीसाई के चीफ हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाया।उन्होंने भारत को पहला विश्व कप दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की।

हिटमैन Rohit Sharma का कायम है दबदबा, साल 2013 से इस मामले में सबसे आगे 
 

वनडे विश्व कप 1983 का खिताब भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर जीता था ।इस विश्व कप को जिताने में रोजर बिन्नी ने अहम भूमिका निभाई थी ।उन्होने भारत के लिए 8 मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए थे, विश्व कप के दौरान उनका औसत 18.56 का रहा था और इकोनॉमी रेट 3.81 की।

Team India के इस स्टार खिलाड़ी की बल्लेबाजी के मुरीद हुए Sourav Ganguly, कहा- इसे तो वर्ल्ड कप खेलना चाहिए
 

बता दें कि रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए साल 1979 में टेस्ट मुकाबलों में डेब्यू किया था ।उन्होने भारत के लिए 27 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए और 830 रन बनाए।इसके अलावा 72 वनडे मैचों में 77 विकेट और 629 रन बनाए थे, उन्होने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 1987 में खेला था। एक तरह से उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर का सफर अच्छा रहा।