×

Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे Rishabh Pant, इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इन दिनों भारत की टेस्ट कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही है। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज काफी अहम रहने  वाली है।वैसे तो अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दो चरण में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया , हालांकि वह खिताब नहीं जीत सकी।एक बड़ा सवाल यह भी रहता है कि रोहित शर्मा के बाद भारत की टेस्ट कप्तानी कौन संभालेगा।

Rohit Sharma को टीम इंडिया का कप्तान होना क्यों जरूरी, इस दिग्गज ने बताई बड़ी वजह
 

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद भारत का अगले टेस्ट कप्तान ऋषभ पंत बन सकते हैं। दिग्गज आकाश चोपड़ा ने बड़ा दावा करते हुए कहा, मैं बेहद लंबे समय की बात कर रहा हूं, यह शुभमन गिल हो सकते हैं. मैं अभी की बात नहीं कर रहा हूं, काफी आगे की बात कर रहा हूं।

Team India  के तेज गेंदबाज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पिता गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती
 

यह ऋषभ पंत हो सकते हैं ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में ऋषभ पंत 24 कैरेट खरा सोना हैं साथ ही उन्होंने कहा,  मैं रोहित के बाद इन दोनों में से ही किसी एक को कप्तान के रूप में देखूंगा।

विराट या रोहित नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी ने T20 WC 2024 के लिए जगह की पक्की, नाम जानकर होंगे हैरान
 

गौरतलब हो कि पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्म होने के बाद से ऋषभ पंत क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं। ऋषभ पंत ने लंबे वक्त से कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन अब उनकी क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी हो सकती है।