×

Ricky Ponting ने की बड़ी भविष्यवाणी,कप्तानी के बिना Virat Kohli कर देंगे ये बड़ा कारनामा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट  कोहली पूरी तरह से कप्तानी से मुक्त हो चुके हैं। पहले उन्होंने टी 20 की कप्तानी छोड़ी, इसके बाद वनडे की कप्तानी से उन्हें हटाया गया और अब  हाल ही में  उन्होने टेस्ट की कप्तानी से  भी इस्तीफा दे दिया है।कई दिग्गज खिलाड़ी  विराट कोहली के फैसले का  सम्मान कर रहे हैं ।

IPL Mega Auction से कंगारू तेज गेंदबाज Mitchell Starc क्यों हटे, खुद किया खुलासा  
 


साथ ही उनको यह भी लगता है कि विराट कोहली अब अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर पाएंगे। पूर्व कंगारू  कप्तान रिकी पोंटिंग ने  भी विराट कोहली  की लीडरशिप की तारीफ की है । साथ ही   उन्होंने यह भी कहा कि  विराट कोहली कप्तान ना रहते हुए भी नए रिकॉर्ड बनाएंगे। रिकी पोंटिंग ने कहा कि, हां वास्तव में मुझे हैरानी हुई।

IND vs WI BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय टीम में शामिल हुए ये दो युवा खिलाड़ी

मेरी आईपीएल के पहले चरण में विराट से  इस बारे में बात हुई थी।  पोंटिंग ने कहा , वह तब सीमित  ओवरों की कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे थे और टेस्ट  की कप्तानी को लेकर उनमें कितना जुनून था ।उन्हें यह काम पसंद था और इसका पूरा लुत्फ लेते थे। इसलिए जब मैंने सुना  तो वास्तव में मुझे बहुत हैरानी हुई।

IND vs WI T20 Series भारत के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान

रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली ने  कप्तानी  छोड़ने  से पहले कई चीजों पर  गौर किया  होगा। रिकी पोंटिंग ने साथ कहा कि , वह अभी 33 साल  का है  और अभी कुछ और साल तक खेलना जारी रखना चाहेगा।  मुझे पूरा  भरोसा है कि वह कुछ नए रिकॉर्ड बनाएगा, जिनसे वह ज्यादा दूर नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा , एक बल्लेबाज के तौर पर  कप्तानी की अतिरिक्त  जिम्मेदारी के बिना यह उसके लिए थोड़ा आसान हो सकता है। रिकी पोंटिंग ने   विराट कोहली की बतौर कप्तान हासिल की गई   उपलब्धि के लिए तारीफ भी की  है। साथ ही  उन्होंने  कप्तान के तौर पर विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में रोहित शर्मा को सही माना है।