×

RCB Full Squad IPL 2025 नीलामी के बाद कितनी दमदार है आरसीबी, देखें किन खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का समापन होने के बाद अब सभी टीमों की स्थिति साफ हो गई है।दो दिन तक सऊदी अरब के जेद्दा में चला ऑक्शन काफी रोमांचक रहा, जहां सभी टीम बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जोर लगाती हुई नजर आईं। मेगा ऑक्शन के बाद इस बात पर गौर करना जरूरी हो जाता है कि कागज पर कौन सी टीम सबसे ज्यादा मजबूत है।

Happy Birthday Suresh Raina छोटे शहर से निकला बड़ा खिलाड़ी, सुरेश रैना ने टीम इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन और कहलाए 'मिस्टर आईपीएल'
 

बात अगर आरसीबी की टीम की करें तो कई मैच विनर खिलाड़ियों को नीलामी में से फ्रेंचाइजी ने खरीदा है।आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम काफी मजबूत दिख रही है। टीम ने मेगा ऑक्शन में जोश हेजलवुड, लियाम लिविंगस्टोन, भुवनेश्वर कुमार और फिल सॉल्ट जैसे बड़े नामों को शामिल किया है ।

पाकिस्तान में कैसे होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन, पीसीबी की बढ़ गई टेंशन, सामने खड़ी हुई नई समस्या
 

आरसीबी की टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं का भी अच्छा मिश्रण है। बता दें कि विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले रिटेन किया था।

IPL 2025 के लिए कौन होगा RCB का कप्तान, ऑक्शन के बाद ये खिलाड़ी आए रेस में 
 

यही नहीं अब सवाल यह भी है कि आगामी सीजन के लिए आरसीबी का कप्तान कौन होगा ? आरसीबी का कप्तान बनने की रेस में पहला नाम खुद विराट कोहली का ही है, जो पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं दूसरा नाम लियाम लिविंगस्टोन और फिल सॉल्ट का भी चल रहा है।वैसे तो कागज पर आरसीबी दमदार ही दिखती है।मैदान पर कैसा प्रदर्शन करती है, यह तो देखने वाली बात रहती है। आरसीबी ने अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।


 आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल
आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदे गए आरसीबी के खिलाड़ी: लियाम लिविंगस्टोन (8.28 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेज़लवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.6 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (INR 10.75 करोड़), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भंडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 लाख रुपये), लुंगी एनगिडी (INR 1 करोड़), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)