Happy Birthday Suresh Raina छोटे शहर से निकला बड़ा खिलाड़ी, सुरेश रैना ने टीम इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन और कहलाए 'मिस्टर आईपीएल'
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तरप्रदेश के मुरादनगर में हुआ था।मुरादनगर की गलियों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तक पहुंचने का उनका सफर संघर्षों से भरा रहा है।सुरेश रैना के परिवार की बात करें तो उनके पिता त्रिलोक चंद रैना एक सैन्य अधिकारी के रूप में काम करते थे, जबकि उनकी मां पवरेश रैना गृहणी थीं।
सीमित संसाधनों की वजह से परिवार ने भी रैना को सफल क्रिकेटर बनाने में काफी संघर्ष किया।सुरेश रैना ने छोटी से उम्र से ही काफी मेहनत की है। रैना को सफलता तब मिली जब उन्होंने आयु समूह क्रिकेट में चयनकर्तां का ध्यान खींचा।इस वजह से ही 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बनाने में वह सफल रहे। वर्ष 2005 में रैना को पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला।उन्होंने भारत को 2011 का विश्व कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जितवाने में योगदान दिया। सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल कहा जाता है क्योंकि इस लीग में उनका दमदार प्रदर्शन जो रहा है।
IPL 2025 के लिए कौन होगा RCB का कप्तान, ऑक्शन के बाद ये खिलाड़ी आए रेस में
रैना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल को भी अलविदा कह चुके हैं।रैना के ओवर ऑल करियर की बात करें तो भारत के लिए 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में 768 रन उन्होंने बनाए।एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए।
Team India को लगा झटका, AUS दौरे को बीच में छोड़ भारत वापस लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, जानिए वजह
226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35.31 की औसत और 93.51 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 5615 रन बनाए। वनडे में 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। 78 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 29.16 और 134.79 के स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए। एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए। आईपीएल में 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 5528 रन बनाए। एक शतक और 39 अर्धशतक जड़े। रैना ने गेंदबाजी से कमाल करते हुए टेस्ट में 13, वनडे में 36, टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 13 और आईपीएल में 25 विकेट झटके।रैना के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। सबसे खास ये है कि वो टी20 इंटरनेशनल और चैंपियंस लीग टी20 मैचों में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं।