×

काबुल धमाकों के बाद छलका Rashid Khan का दर्द, ट्विटर पर भावुक बात  लिखकर की अपील 

 

 स्पोर्टस न्यूज डेस्क ।  तालिबान के  कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल  में हुए  सीरियल  ब्लास्ट में अब तक  70 से ज्यादा लोगों की जान  जा चुकी है। काबुल में हुए  इन धमाकों के बाद अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान  ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

IND VS ENG इंग्लैंड की पहली पारी  432 रन पर सिमटी,  भारत पर  हासिल की  विशाल बढ़त


  

 राशिद  खान ने ट्विटर पर  अपनी बात रखी है। राशिद खान ने अपनी बात रखते हुए  कहा कि   एक बार फिर  काबुल का खून बहा  है । अफगान को मारना बंद   करें प्लीज। अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है  और इसके बाद से ही इस देश में उथल-पुथल मची हुई है   और अफगानिस्तान  के भविष्य पर सवाल निशान लग गया है ।

James Anderson ने खोला  राज, बताया कैसे बढ़ती उम्र के बावजूद कर रहे हैं घातक गेंदबाजी
 

राशिद हाल  ही में इंग्लैंड  में हुए द हंड्रेड एक मैच   के दौरान  उन्होंने अपने चेहरे  के दोनों तरफ अफगानी झंडा बनाया  था। आपको बता दें कि   अफगानिस्तान   की स्थिति को लेकर राशिद काफी ट्वीट्स कर चुके हैं जब तालिबान ने अफगानिस्तान  पर कब्जा जमाना शुरू किया था

IND VS ENG Jasprit Bumrah ने ऐसे उड़ाईं  Joe Root की गिल्लियां, इंग्लिश कप्तान के उड़े होश, देखिए VIDEO 
 


 तब भी राशिद ने ट्विटर  के जरिए दुनिया के पावरफुल लीडर्स  से अपील की थी वह इस  स्थिति में अफगानिस्तान का साथ नहीं  छोड़े। बता दें कि राशिद खान का जलवा आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत देखने को मिलेगा।आईपीएल 2021 के  दूसरे चरण के तहत राशिद खान  का जलवा देखने को मिलेगा। आईपीएल 2021  के दूसरे चरण का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है।  

IND vs ENG टीम इंडिया के लिए संकट बना ये खिलाड़ी,  अगले  टेस्ट मैच से छुट्टी तय