Samachar Nama
×

IND VS ENG Jasprit Bumrah ने ऐसे उड़ाईं  Joe Root की गिल्लियां, इंग्लिश कप्तान के उड़े होश, देखिए VIDEO 
 

ind--1-1

स्पोर्टस न्यूज डेस्क । लीड्स टेस्ट मैच में   इंग्लिश कप्तान जो रूट     भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे हैं। दरअसल   उन्होंने  121 रनों की पारी   खेली और इंग्लैंड के स्कोर को  400 के पार पहुंचाया ।   जो रूट ने टेस्ट सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ा है। वैसे जो रूट  टीम इंडिया के लिए   हेडिंग्ले टेस्ट में बड़ा खतरा बन रहे थे ,पर   जसप्रीत बुमराह ने कमाल करते हुए   उनका विकेट लिया।

IND vs ENG टीम इंडिया के लिए संकट बना ये खिलाड़ी,  अगले  टेस्ट मैच से छुट्टी तय 
 


img-1-1

जो रूट की   तूफानी पारी का   जसप्रीत बुमराह ने 118 वें ओवर में किया । बुमराह की फुल लेंथ गेंद पर जो रूट असहाय से खड़े नजर आए और गेंद ने  उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।  जो रूट ने अपने   24 वीं टेस्ट  पारी के दौरान  14 चौके   लगाए । लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले  जसप्रीत बुमराह लीड्स में  ज्यादा कमाल नहीं कर सके हैं।

CPL 2021 पहले ही मैच में गरजा  Shimron Hetmyer का बल्ला, गुयाना ने त्रिनबागो को  दी शिकस्त

img-1-1

उन्होंने 27 ओवर में 10 मेडन   सहित कुल   58 रन दिए और जो रूट  का विकेट हासिल किया। मुकाबले में दूसरे दिन इंग्लैंड ने   8 विकेट पर   423 रन  बना लिए हैं ।उसे पहली पारी के आधार पर  345 रन की विशाल बढ़त हासिल हो चुकी है । ऐसे में भारतीय टीम के लिए इस मैच को बचा पाना मुश्किल हो गया है। 

IND vs ENG हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के बुरे हाल के लिए  Inzamam Ul Haq ने  इन दो खिलाड़ियों को दोषी ठहराया

img-1-1

बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच  के तहत टीम इंडिया ने   151 रनों से जीत दर्ज की थी  और  सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी । सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। अब इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

img-1-1


 

Share this story