×

T20 World Cup अफगानिस्तान को भले ही मिली करारी हार पर Rashid Khan ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 में रविवार को  न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । हार के साथ ही  अफगानिस्तान का  टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया । अफगानिस्तान को भले हार का सामना करना पड़ा  पर  टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान  ने बड़ा रिकॉर्ड अपने  नाम कर लिया।

आज होगा  Virat Kohli की T20 कप्तानी का अंत , ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं Team India के अगले कप्तान
 

लेग स्पिनर राशिद खान ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ  टी 20 विश्व कप मैच के दौरान ही टी 20 क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पूरा किया है।   23 साल के  स्पिनर  न्यूजीलैंड की पारी के नौवें  ओवर में सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं ।राशिद खान ने टी 20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट पूरे किए हैं।

T20 World Cup बतौर मेंटोर पहले ही टूर्नामेंट में असफल हुए MS Dhoni, क्या अब आगे भी मिलेगा मौका
 

राशिद से पहले   तीन अन्य गेंदबाजों ने टी 20 क्रिकेट  में 400 विकेट का आंकड़ा पार  किया है । वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो  इस उपलब्धि  को हासिल करने वाले पहले  खिलाड़ी हैं जिन्होंने  364 मैचों में इसे हासिल किया था। ब्रावो  के नाम टी 20 क्रिकेट  में 500 से ज्यादा विकेट हैं।

T20 World Cup  लगातार 5  जीत के बाद पाक कप्तान Babar Azam ने बताया अपनी टीम की सफलता का मंत्र
 

वहीं दूसरे नंबर पर 320 मैचों में   इमरान ताहिर,  तीसरे नंबर पर  362 मैचों  में  सुनील  नरेन यह कारनामा कर चुके हैं।   गौरतलब हो कि टी 20 क्रिकेट में राशिद खान का ही  सिक्का चलता है  । बड़े  बड़े बल्लेबाजों   को उनकी गेंद खेलने में  परेशानी का  सामना करना पड़ता है। राशिद खान टी 20  क्रिकेट में  सबसे तेज  100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यूए की पिचों पर भी राशिद  का जलवा रहा है।