×

Afghanistan के मौजूद हालात देख भावुक हुए Rashid Khan, वायरल हुआ ये Tweet 
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क।।  अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से   हालात अच्छे नहीं हैं लोग  खौफज़दा हैं। दरअसल अफगानिस्तान  में   तालिबान का पूरी तरह कब्जा  हो चुका  है और माना जा रहा है कि  अब उसकी  ही हुकूमत चलेगी ।  तालिबान की  हुकूमत अफानिस्तान के नागरिकों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

IND vs ENG क्यों तीसरे टेस्ट में Ashwin को मिलना चाहिए मौका,  पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह
 


यही वजह है कि पूरी  दुनिया और अफगानिस्तान के लोग तालिबान के राज से घबराएं हुए हैं।  अफगानिस्तान के स्टार  क्रिकेटर    राशिद खान   भी अपने देश  के  हालात को लेकर चिंतित हैं। बीते दिन जब  अफगानिस्तान  का   स्वतंत्रता दिवस  था तो राशिद खान  भावुक हो गए । राशिद खान ने स्वतंत्रता  दिवस के मौके पर भावुक ट्विट किया ।19  अगस्त को   अफगानिस्तान के   स्वतंत्रता दिवस के मौके पर    राशिद खान ने ट्विट किया,  आज हम  अपने देश को महत्व देने के लिए कुछ  समय निकाले  और कभी बलिदानों को नहीं भूले।

Team India से पंगा लिया तो उसके खिलाड़ी छोड़ेंगे नहीं, ENG को मिली चेतावनी 
 


हम शांतिपूर्ण, विकसित और एकजुट  देश के लिए उम्मीद और और  प्रार्थना हैं। इंशाअल्लाह। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं । माना जा रहा है कि    अफगानिस्तान में तालिबान के राज के बाद क्रिकेट को भी खतरा  हो सकता है।

IPL 2021 के  दूसरे चरण के लिए  MS Dhoni की CSK ने  दुबई में शुरु किया ट्रेनिंग कैंप

null