Samachar Nama
×

Team India से पंगा लिया तो उसके खिलाड़ी छोड़ेंगे नहीं, ENG को मिली चेतावनी 
 

ind vs eng


जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तहत  इंग्लैंड के खिलाड़ी  स्लेजिंग करते हुए नजर आए । भारत और  इंग्लैंड के खिलाड़ियों के  बीच  मैदान पर नोंक -झोंक देखने को मिली। टीम इंडिया ने  इन तमाम घटनाक्रमों को दरकिनार करते हुए शानदार प्रदर्शन कर लॉर्ड्स टेस्ट मैच को  151 रनों से अपने नाम किया ।

IPL 2021 के  दूसरे चरण के लिए  MS Dhoni की CSK ने  दुबई में शुरु किया ट्रेनिंग कैंप
 


IND vs ENG, 2nd Test L

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने  भारत   को भटकने के लिए  भले कई   काम किए हों लेकिन   विराट  सेना  नहीं भटकी और  शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले के  इंग्लैंड के कोच   क्रिस सिल्वर वड ने    विराट  एंड कंपनी को धमकी देते हुए का था कि    अगर हमारे खिलाड़ी  लड़ाई  करने पर आए तो वो पीछे नहीं हटेंगे, एक चीज जिससे हम  नहीं डरते वो है लड़ाई ।

T20 World Cup 2021 में कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए होगा एक्स फैक्टर, Gautam Gambhir ने बताया नाम 

IND VS ENG-11-1=1

बता दें कि  क्रिस सिल्वर वुड के बाद पूर्व  खिलाड़ी मोंटी पनेसर का भी बयान आया है। मोंटी पनेसर तो  इंग्लैंड टीम को चेतवानी  दी है कि   अगर  आप  क्रिकेट के मैदान पर     टीम इंडिया  से पंगा लेंगे तो उसके खिलाड़ी आपको छोड़ेंगे नहीं। मोंटी पनेसर ने यह भी कहा कि  विराट कोहली  से पंगा लेना  घर में आग लगाने जैसा है। पनेसर ने कहा,  विराट को यह बात कभी बर्दाशत नहीं हो सकती    कि  उनके टीम के किसी खिलाड़ी पर कोई रौब जमाए या उनकी खिंचाई करें ।

James Anderson ने Ashwin के साथ की घटिया हरकत,  विवादास्पद वीडियो हुआ वायरल

IND-vs-ENG-Virat-Kohli-

इंग्लैंड ने ऐसा ही करना शुरु किया था लेकिन यह उनके लिए   उल्टा घर में आग लगाने जैसा काम कर गया और इसका पूरा श्रेय विराट कोहली को ही जाता है। बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन मार्क  वुड  जसप्रीत बुमराह को  बाउंसर से अटैक करते नजर आए थे। बुमराह के सिर पर   दो बार गेंद लगी थी । इंग्लैंड के विकेटकीपर   जोस बटलर भी बुमराह  को भला बुरा कह रहे थे। विराट कोहली   बालकनी में नजर देखते हुए काफी  आक्रामक हो गए थे।

ind vs eng

Share this story