×

R Ashwin की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन से खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स नहीं करेगी रिटेन

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 से पहले मेगा  ऑक्शन होना है । ऐसे में टीमों के  पास  बहुत कम  ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। ऐसे में  माना जा रहा है कि हर टीम अपने सबसे महत्वपूर्ण 3 से 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बड़ी भविष्यवाणी करके बताया है कि उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी।

IND vs NZ अजिंक्य रहाणे पर  इस भारतीय दिग्गज ने साधा निशाना, कह दी ऐसी बात

अश्विन का मानना है कि  दिल्ली कैपिटल्स  शायद ही उनको आईपीएल 2022 के लिए रिटेन करेगी । इसके अलावा  उन्होंने ये  भी बताया कि   श्रेयस अय्यर को  फ्रेंचाईजी शायद ही रिटेन करेगी। अश्विन ने   अपने यूट्यूब चैनल पर  क्रिकेट   एनालिस्ट से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि श्रेयस वहां नहीं और मैं वहां नहीं  हूं। तो किसी और आना पड़ेगा ।मुझे पता  होता अगर मुझे ले जाया जाता। अश्विन के साथ बातचीत में   क्रिकेट एनालिस्ट  ने ये भी बताया कि  दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है ।

 Team India को चैंपियन बनाने वाले  खिलाड़ी  ने 'कोच' से की शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

 उन्होने कहा कि  दिल्ली कैपिटल्स   ऋषभ पंत और  पृथ्वी शॉ के अलावा अक्षर पटेल   और  शिखर धवन में से  किसी  एक रिटेन कर  सकती है, जबकि विदेशी खिलाड़ी  के तौर पर  एनरिक नोर्खिया टीम चौथे रिटेनशिप हासिल करने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं।अश्विनी कुछ समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं।

IND vs NZ न्यूजीलैंड ने बनाया मास्टरप्लान, मैच से पहले खुलासा, फंस सकती है टीम इंडिया   

इससे पहले भी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। गुरु जा रहा है कि दिल्ली की टीम अगर उन्हें रिटेन नहीं करती है तो अश्विन मेगा आक्शन में उतरेंगे।। अश्विन पर नीलामी में कई टीम बड़े दाव लगा सकती है चेन्नई सुपर किंग्स भी उन्हें अपने साथ शामिल करना चाहेगी।