Samachar Nama
×

IND vs NZ न्यूजीलैंड ने बनाया मास्टरप्लान, मैच से पहले खुलासा, फंस सकती है टीम इंडिया   
 

IND vs NZ न्यूजीलैंड ने बनाया मास्टरप्लान, मैच से पहले खुलासा, फंस सकती है टीम इंडिया

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारतीय टीम   25 नवंबर से  न्यूजीलैंड के खिलाफ  टेस्ट  सीरीज के तहत भिड़ंने वाली है । दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच कानुपर के  ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।  मुकाबले से पहले खुलासा हुआ है कि भारत को मात देने के लिए न्यूजीलैंड ने  मास्टर प्लान तैयार किया है।कानुपर टेस्ट से पहले  कीवी टीम के कोच  गैरी स्टीड ने कहा कि भारत के खिलाफ गुरुवार को यहां  शुरु हो रहे  टेस्ट मैच में अगर  परिस्थितियों की मांग हुई तो वह तीन विशेषज्ञ   स्पिनरों को अंतिम 11 में शामिल कर सकते हैं।

Ind vs Nz 1st Test कानपुर में जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, कीवियां के फिर उड़ेंगे होश
 

IND vs NZ 1st Test कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए ऐसा क्या बोल गए गौतम गंभीर, फैंस को लग सकता है बुराकीवी कोच को लगता है  कि भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उस तरह की पिच नहीं होगी जैसा कि इंग्लैंड को विराट कोहली  की टीम के खिलाफ अहमदाबाद में मिली थी। कोच  स्टीड ने साथ ही कहा  कि   आपको इसका कारण पता  करना होगा कि टीमें यहां  अक्सर आती हैं  लेकिन जीत नहीं पाती हैं ।

Shahrukh Khan ने रचा नया इतिहास,  टी20 क्रिकेट में कर दिखाया ये कारनामा 
 

prasidh krishna TEAM INDIA TEST

इससे पता चलता है कि यहां चुनौती कितनी बड़ी है। भारत का घरेलू धरती पर  रिकॉर्ड शानदार रहा है  और ऐसे में वह कीवी टीम के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।बता दें कि पहले टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया के सामने भी चुनौतियां होंगी । भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी खल सकती है ।  

IND VS NZ  'हलाल मीट' को लेकर BCCI पर भड़के लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
 

IND VS NZ TEST =11.jpg

 पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली  हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे  कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली  टी 20 विश्व कप के बाद से ही छुट्टी पर हैं और उनकी वापसी दूसरे टेस्ट मैच के तहत होगी ।   विराट  की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का बल्लेबाजी विभाग  थोड़ा कमजोर होगा।
IND VS NZ TEST =11.jpg

Share this story