IND vs ENG, 2nd Test में इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे आर अश्विन, अब विरोधी टीम के उड़ेंगे होश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में मात खाने वाली टीम इंडिया की निगाहें अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की रहने वाली हैं। विशाखाट्टनम के मैदान पर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है।ऐसे में उनका जलवा इस मैदान पर देखने को मिल सकता है।अश्विन टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस मैदान के तहत अपना जलवा दिखाने का काम किया।
Team India में फूट डालने का इरादा, इस अंग्रेज खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
अश्विन ने गजब का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने सिर्फ 2 मैच खेलते हुए 16 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में हुए मैच में एक फाइव विकेट हॉल के साथ 8 विकेट लिए थे।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में हुए मैच में भी वह 8 विकेट लेने में कामयाब हुए ।
145 रन देकर 7 विकेट लेना उनका इस मैदान पर टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अश्विन के बाद जडेजा के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 9 विकेट हैं , हालांकि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।रविंद्र जडेजा चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं।
IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, सामने आया वीडियो
गौरतलब हो कि 2016 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हुआ था। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में अश्विन ने फंसाते हुए 5 विकेट झटके थे, उन्होने जो रूट, बेन डकेट, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों का शिकार उन्होंने किया था।