IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, सामने आया वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को 28 रनों से हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद में खेला गया था, लेकिन अब दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।दूसरा मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा।
प्लेन में चढ़ते ही भारतीय क्रिकेटर की अचानक तबियत बिगड़ी, गंभीर हालत में आईसीयू में करना पड़ा भर्ती

भारत और इंग्लैंड दोनों ही दूसरे टेस्ट मैच के लिए विशाखापट्टनम पहुंच गई हैं। टीम इंडिया के विशाखापट्टनम पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंच गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ी समेत मेहमान टीम भी एयरपोर्ट पर नजर आई।हैदराबाद एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी दोपहर को रवाना होते नजर आए। दोनों टीमें देर शाम तक विशाखपट्टनम की धरती पर कदम रख पाईं।
U-19 World Cup में सरफराज के भाई ने मचाया कोहराम, शतक ठोककर कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को गंवाने वाली भारतीय टीम इन दिनों अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा अनफिट होने के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
IPL 2024 से पहले RCB के कप्तान ने मचाया तहलका, खेली विस्फोटक तूफानी पारी

इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा बदलाव के साथ ही उतरने वाले हैं। देखने वाली बात रहती है कि इन तीन नए खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका मिलता है या नहीं । बता दें कि पहला टेस्ट मैच बुरी तरह से हारने वाली भारतीय टीम के ऊपर वापसी की दबाव है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर हौसले बुलंद किए हुए है।

Presenting Sounds 🎧 of #TeamIndia's travel day!
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024
Hyderabad ✈️ Vizag #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bTcXWMhMbM

