PM Modi की 'क्रिकेट डिप्लोमेसी, मोटेरा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ देख रहे IND VS AUS टेस्ट मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।इस मुकाबले के तहत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ देख रहे हैं।
Breaking, IND vs AUS 4th Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं ।स्टेडियम के बाहर फैंस का काफी हुजूम देखने को मिला है। ख़बरों में आई जानकारी की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ घंटे तक स्टेडियम में रहेंगे और खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे । दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के एक साथ मैच देखने को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी सवाल किया गया था। इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा , उनका पूरा ध्यान प्रदर्शन पर है । दोनों देशों के प्रधानमंत्री आ रहे हैं ।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया भी करेगी बड़े बदलाव, चौथे टेस्ट मैच में ऐसा होगा प्लेइंग XI
यह रोमांचक होगा लेकिन खिलाड़ियों का फोकस खेल पर रहेगा।हम इस टेस्ट को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।फिलहल भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
Happy Holi 2023: सचिन तेंदुलकर समेत ये स्टार क्रिकेटर्स होली के रंग में रंगे, देखें PHOTOS
भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों मैचों के तहत शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की ।ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज जीतने की संभावनाएं तो खत्म हो चुकी हैं, लेकिन वह सीरीज को ड्रॉ कराने का काम कर सकती है।आखिरी टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो की जंग होगी।