Samachar Nama
×

Breaking, IND vs AUS 4th Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला 
 

ind vs aus

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉर्डर -गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने -सामने हैं । दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज यहां भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है,जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया भी करेगी बड़े बदलाव, चौथे टेस्ट मैच में ऐसा होगा प्लेइंग XI
 

"IND vs AUS 4th Test1111111222" "ind vs ausa---12221222" "ind vs ausa---1222" "ind vs ausa---11"

बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।उसने पहला और दूसरा मैच जीता था।पर तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया था। अब चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत दोनों टीमों के बीच करो या मरो की जंग रहने वाली है।गौर करने वाली बात है कि अहमदाबाद में अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है ।

Happy Holi 2023: सचिन तेंदुलकर समेत ये स्टार क्रिकेटर्स होली के रंग में रंगे, देखें PHOTOS
 

"IND vs AUS 4th Test1111111222" "ind vs ausa---12221222" "ind vs ausa---1222" "ind vs ausa---11"

साल 2021 से अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स को 48 विकेट मिले हैं, जबकि तेज गेंदबाजों को 11 विकेट मिले हैं। पिछले मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का भी आत्मविश्वास लौटा है।ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है।

ENG के खिलाफ Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास, हासिल की खास उपलब्धि
 

"IND vs AUS 4th Test1111111222" "ind vs ausa---12221222" "ind vs ausa---1222" "ind vs ausa---11"

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।टीम इंडिया  अगर चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो फिर वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो सकती है।

"IND vs AUS 4th Test1111111222" "ind vs ausa---12221222" "ind vs ausa---1222" "ind vs ausa---11"

Share this story