×

अश्विन के मुरीद हुए PM Modi, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने पर दी बधाई
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। आर अश्विन टेस्ट में अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए 500 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।आर अश्विन की इस बड़ी उपलब्धि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रभावित हुए हैं। पीएम मोदी ने आर अश्विन को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

IND Vs ENG डेब्यू टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने खेली शानदार पारी, टूट गया भारतीय दिग्गज का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
 

Congratulations to Ravichandran Ashwin on the extraordinary milestone of taking 500 Test wickets! His journey and accomplishments are testament to his skill and perseverance. My best wishes to him as he scales further peaks. @ashwinravi99

— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2024


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर प्लेट फॉर्म पर लिखा, 'रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई। उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं। वह आगे और उपलब्धियां हासिल करें, उन्हें मेरी शुभकामनाएं।'

IND vs ENG 3rd Test Live तीसरे टेस्ट मैच का हाल, दूसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 207/2
 

आर अश्विन इस मैच से पहले 500 विकेट पूरे करने से बस एक कदम दूर थे। उन्होंने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली का विकेट लेते ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया। गौरतलब हो कि अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 72 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

Ashwin ने महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, ऐसा करने वाले बने भारत के दूसरे गेंदबाज
 

हालांकि वो 500 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर रह गए थे।राजकोट में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट लेते ही अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू लिया।कहीं ना कहीं कहा जा रहा है कि अश्विन ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसका ख्वाब कई गेंदबाज देखते हैं।500 विकेट पूरे करने के लिए अश्विन को काफी बधाईयां मिल रही हैं।