Pat Cummins ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर तोड़ डाला ये महारिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने गेंद और बल्ले से कहर बरपाने का काम किया । पैट कमिंस ने ना केवल ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से जीत दिलाई बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।इंग्लैंड के खिलाफ खेली 44 रनों की मैच जिताऊ पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टेस्ट में सफल चेज करने के मामले में 9 और उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं ।
इस दौरान पैट कमिंस ने अश्विन का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया ।अश्विन ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में 42 रनों की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया में जीत में अहम योगदान दिया था।21 वीं सदी में सिर्फ ऐसा दूसरी बार ही हो पाया है।
WI दौरे पर तबाही मचाने को तैयार है ये खिलाड़ी, चयनकर्तों को मजबूरन टीम में करना पड़ेगा शामिल
बता दें कि पैट कमिंस इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।पैट कमिंस ने इस मैच की दोनों पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के जड़े ।
Rohit Sharma का ये हथियार WI का बनेगा काल, अकेला ही दिला सकता है जीत
उनके आगे सिर्फ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 ऑकलैंड टेस्टमें 6 छक्के जड़े थे।पैट कमिंस ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए एक और रिकॉर्ड लिस्ट में अपने नाम दर्ज कराया है।कमिंस ने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 82 रन बनाने के साथ 4 विकेट लिए ।वह ऐसा कारनामा करने वाले महज 6ठे कप्तान बने हैं। बता दें कि पैट कमिंस की टीम ने पहला टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल भी की है।
Team India से छिनेगी नंबर 1 की कुर्सी, इस धाकड़ खिलाड़ी का टीम में होगा राज