×

 Mohammad Siraj की कायल हुई  पाकिस्तान की खूबसूरत महिला  पत्रकार, ऐसे किया सलाम 
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज   अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं। मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को  151 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई । मोहम्मद सिराज  ने दोनों पारियों के तहत  4-4 विकेट लिए । शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज को तारीफ मिल रही है।

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत का Virat Kohli और Anushka Sharma ने ऐसे मनाया जश्न, देखें PHOTO
 


पाकिस्तान के खेल पत्रकार जैनब अब्बास भी  मोहम्मद सिराज की कायल हो गई हैं, उन्होंने जमकर सिराज की तारीफ की है।  जैनब अब्बास ने एक वीडियो में मोहम्मद सिराज को  वर्ल्ड क्लास गेंदबाज  करार दिया है । जैनब  अब्बास मोहम्मद सिराज  की फैन बन गई हैं। जैनब अब्बास ने कहा, मोहम्मद सिराज वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते जा रहे हैं जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विकेट चटकाए और  अब लॉर्ड्स में भी उन्होने विकेट चटकाए हैं ।

IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट मैच  में हार के बाद इंग्लैंड ने लिया हैरान करने वाली फैसला, जानें क्यों 
 


सिराज के पास स्पीड है उनके पास गेंद को काबू में रखने की काबिलियत है ।वो गेंद को बाहर की ओर  ले जाते हैं  और उनकी लाइन लेंथ कमाल है। अब्बास ने साथ ही यह भी कहा कि    भारत के पास 10-15 साल पहले   ऐसे गेंदबाज नहीं   थे। अब भारत  तेज गेंदबाजों की वजह से अलग टीम बन चुकी है।

T20 World Cup 2021 के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले युवा खिलाड़ी मिला मौका
 

लॉर्ड्स टेस्ट मैच  में भरातीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा  बुमराह की  जितनी तारीफ की जाए तो कम है । ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबजी , मोहम्मद शमी को नहीं  भूमिका  चाहिए जिन्होने गजब की बल्लेबाजी की । उनकी  बुमराह   के साथ साझेदारी ने पूरा मैच पलट दिया। बता दें कि  लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी  पारी में मोहम्मद शमी ने नाबाद   अर्धशतकीय पारी खेलकर   बुमराह के साथ  अहम साझेदारी की थी।