Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले युवा खिलाड़ी मिला मौका 

AUS-1-010

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। टी 20 विश्व कप के लिए  ऑस्ट्रेलिया ने अपनी  15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।  कंगारू टीम एरोन फिंच की कप्तानी में   इस बड़े टूर्नामेंट में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टी 20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है और ऐसे में वह इस बार इतिहास रचना चाहेगी।  ऑस्ट्रेलिया ने जो टीम चुनी है उसमें  चौंकाने वाला  नाम  जोस इंग्लिश का रहा है जिन्होंने  अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू  नहीं किया है ।

PAK VS NZ न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर मंडराया  बड़ा संकट, जानिए आखिर क्यों 

UIQOQO--1

जोस    26 साल के हैं, वह बिग बैश लीग और  इंग्लैंड टी 20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।जोस इंग्लिश का   टी 20 में प्रदर्शन शानदार रहा है ।उन्होंने  63 मैच में  33 की   औसत से    1645 रन बनाए हैं, इस दौरान वह 2 शतक और  11 अर्धशतक लगा चुके हैं। टी 20 विश्व कप के लिए  ऑस्ट्रेलिया टीम में  स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और  ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है, जो  हाल ही की टी 20 सीरीज में खेलते हुए नजर  नहीं आए थे।

IPL 2021 के दूसरे चरण से पहले  Shreyas Iyer  ने दिखाया जलवा, जड़ा शानदार छक्का, देखें VIDEO 
 


UIQOQO--1

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी  15 सदस्यीय टीम को चुनने के  अलावा    रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर डेन क्रिस्टियन , नाथन एलिस , डेवियन सैम्स  को चुना है। गौर करने वाली बात है कि टी 20 विश्व कप से पहले     ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन  खराब रहा है।  उसने पिछले दिनों ही   बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारी हैं।    

IND VS ENG इस इंग्लिश खिलाड़ी बताया, किस तरह Joe Root को जल्दी आउट कर सकती है टीम इंडिया

UIQOQO--1

कंगारू टीम   लगातार  5 सीरीज हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने झाय रिचर्ड्सन, एंड्रूय टाय, जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स केरी, मोइसेस हेनरिक्स, जोस फिलिप और एस्टन टर्नर जैसे खिलाड़ियों को टी 20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी है । ये  खिलाड़ी  टी 20 विश्व कप की दावेदारी कर रहे थे।

UIQOQO--1


ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, जोस इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्विप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

रिजर्व खिलाड़ी: डेन क्रिस्टियन, नाथन एलिस, डेवियन सैम्स

Share this story