×

PAK vs BAN शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, पड़ोसी मुल्क में धधक उठी फिक्सिंग की आग
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तानी की टीम का लगातार शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पहले मैच में भी 10 विकेट से हार मिली थी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने पहली बार टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ गंवा दी है।

,पाकिस्तान की घर में हुई बेइज्जती, बांग्लादेश ने बुरी तरह रौंदकर किया क्लीन स्वीप
 

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए आज बेहद सबसे शर्मनाक दिन है क्योंकि उसे बांग्लादेश से पहली बार ऐसी शर्मनाक हार मिली है। बता दें कि पाकिस्तानी की टीम जब भी ऐसी शर्मनाक हार झेलती है तो पड़ोसी मुल्क में फिक्सिंग की आग धधक उठती है। दरअसल इसकी एक वजह यह है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी फिक्सिंग के लिए बदनाम रहे हैं। पिछले दिनों ही जब टी 20 विश्व कप में पाकिस्तानी ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था।

'तुम्हें खुद पर शर्म आएगी' विराट पर Harbhajan Singh ने दिया चौंकाने वाला बयान, क्रिकेट जगत में फैली सनसनी
 

टीम यूएसए जैसी कमजोर टीम से भी हार गई थी तो सीमित प्रारूप के कप्तान बाबर आजम और पूरी टीम के खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे। यही नहीं  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट कप्तान शान मसूद से जब फिक्सिंग को लेकर सवाल किया गया था तो वह तिलमिला गए थे।

IND vs BAN सीरीज से पहले बुरी ख़बर, Suryakumar Yadav चोट के चलते इस मैच से बाहर 
 

अब जब  पाकिस्तान को ऐसी शर्मनाक हार दोनों ही मैचों के तहत मिली है तो फैंस टीम के खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप भी लगाते नजर आ सकते हैं।पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पड़ोसी मुल्क में उथल पुथल होने की तय मानी जा रही है। पीसीबी की भी टेंशन बढ़ गई।