Samachar Nama
×

'तुम्हें खुद पर शर्म आएगी' विराट पर Harbhajan Singh ने दिया चौंकाने वाला बयान, क्रिकेट जगत में फैली सनसनी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज विश्व क्रिकेट में विराट कोहली की टक्कर का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है। किंग कोहली ने लंबे संघर्ष के बाद यह महानता हासिल की है। विराट कोहली के अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक हो चुके हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब विराट कोहली को खुद की क्षमताओं पर शक था। विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा नहीं था और यह सब पहली टेस्ट सीरीज में देखने को मिला था। विराट के पुराने वक्त को लेकर दिग्गज हरभजन सिंह ने बड़ा खुलासा किया।

IND vs BAN सीरीज से पहले बुरी ख़बर, Suryakumar Yadav चोट के चलते इस मैच से बाहर 
 

https://samacharnama.com/

भज्जी ने बताया कि  अपनी पहली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट में नाकाम रहे थे, उन्हें कैरेबियाई तेज गेंदबाज एडवर्ड्स ने काफी ज्यादा परेशान किया था। एडवर्ड्स ने कोहली को शॉर्ट बॉल से परेशान किया, उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।इसके बाद विराट कोहली ने खुद से पूछा कि क्या वो इस स्तर पर खेलने लायक हैं। इस पर भज्जी ने कहा थाकि तुम्हें खुद पर शर्म आएगी अगर तुमने टेस्ट में 10 हजार रन नहीं बनाए।

पाकिस्तान को एक और शर्मनाक हार मिलनी तय, पड़ोसी मुल्क की होने वाली घनघोर बेइ्ज्जती
 

https://samacharnama.com/

हरभजन सिंह ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, मैंने विराट कोहली को कहा कि तुम्हारे अंदर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजाररन बनाने की काबिलियत है।अगर ऐसा नहीं हुआ तो तुम्हारी गलती होगी। इसके बाद विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

  भारत को जिताया टी 20  वर्ल्ड कप, लेकिन फिर भी Rohit Sharma को नहीं मिलेगी कप्तानी, हो गया फैसला
 

https://samacharnama.com/

भज्जी ने आगे कहा कि मुझे याद है कि साल 2008 में वीरेंद्र सहवाग को शायद चोट लग गई थी, अंजता मेंडिस सभी को आउट कर रहे थे।इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए।उन्होंने उस गेंदबाज की जमकर धुनाई करते हुए अर्धशतक लगाया। बता दें कि विराट कोहली को आज दुनिया सलाम कर रही है। किंग कोहली 10 हजार टेस्ट रन बनाने के करीब हैं।उन्होंने अब तक 113 टेस्ट में  8848 रन बना लिए हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags