Virat Kohli से छिनेगी वनडे कप्तानी, इन दो दिग्गजों के हाथ में आखिरी फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली टी 20 विश्व कप के बाद भारत की टी 20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ चुके हैं। विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने टी 20 प्रारूप की कप्तानी रोहित शर्मा को दिया जाने का काम किया। अब विराट कोहली से वनडे कप्तानी भी छीनी जा सकती है ।
IND vs NZ मुश्किल में Virat Kohli, मुंबई टेस्ट में करना होगा ये काम, तब ही टलेगा संकट
दरअसल बीसीसीआई वनडे और टी20 का एक कप्तान ही चाहता है और यही वजह है कि विराट कोहली को वनडे कप्तानी भी छोड़नी होगी। विराट कोहली भारत के सिर्फ टेस्ट कप्तान बने रह सकते हैं। ख़बरों की माने तो विराट के वनडे कप्तान बने रहने पर फैसला इस हफ्ते हो जाएगा। भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और टी 20 के अलावा वनडे सीरीज खेलनी है ।
IND vs NZ मुंबई टेस्ट पर महासंकट, पहला दिन का खेल हो सकता रद्द, सामने आई वजह
ऐसे में टीम का चयन जल्द होने वाला और इसके बाद ही साफ हो जाएगा कि विराट कोहली को वनडे कप्तानी दी जाती है या नहीं।बता दें कि बीसीसीआई में एक गुट विराट कोहली को वनडे कप्तान बनाए रखने के समर्थन में तो वहीं दूसरा धड़ा टी 20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है।
IND VS NZ वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा है Team India का रिकॉर्ड, जानिए क्या न्यूजीलैंड पर मिलेगी जीत
अहम सवाल यह बना हुआ है कि विराट कोहली की वनडे कप्तानी को लेकर बीसीसीआई के गुटो में टकराव हुआ तो इसका नतीजा क्या निकलेगा ?विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर आखिरी फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बोर्ड के सचिव जय शाह को लेना है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द यह साफ होने वाला है कि विराट कोहली वनडे के कप्तान बने रहेंगे या नहीं।