×

On This Day:आज ही के दिन Sachin Tendulkar ने मचाया था तहलका, 77 मैच बाद जड़ पाए थे पहला वनडे शतक
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक जड़े ।वहीं इस दौरान वनडे के तहत वह 49 शतक जड़े। सचिन तेंदुलकर को अपना पहला वनडे शतक लगाने के लिए 78 मैचों का इंतजार करना पड़ा था। सचिन ने अपना पहला वनडे शतक आज ही के दिन जड़ा था।

SL vs BAN Live Streaming: श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच को कब, कहां और कैसे देखें लाइव
 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए सिंगर कप मैच में सचिन ने 110 रनों की पारी खेली थी ।कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी ।मनोज प्रभाकर और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए। प्रभाकर तो 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन 77 मैच खेल चुके सचिन ने 78 वें मैच में यादगार प्रदर्शन करते हुए पहला वनडे शतक जड़ दिया।

Asia Cup  सुपर-4 में SL vs BAN के बीच आज होगी टक्कर, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

सचिन तेंदुलकर की इस पारी में 110 रन की पारी के बूते ही भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 246 रन बनाए थे। बाद में 247 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 215 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी ।कंगारू टीम  से मार्क वॉ ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर को शानदार शतक लगाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया  था।

Chris Gayle के छक्कों का महारिकॉ़र्ड तोड़ेंगे Rohit Sharma, हिटमैन ने खुद दिया बड़ा बयान

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 463 मैच खेले  और इस दौरान 18426 रन बनाए। यह वनडे अंतर्राष्ट्रीय में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं।  वैसे तो मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो अब तक अटूट हैं।