Asia Cup सुपर-4 में SL vs BAN के बीच आज होगी टक्कर, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में सुपर -4 का दूसरा मैच आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। बता दें कि सुपर -4 के पहले मैच में बांग्लादेश वापसी जरूर करना चाहेगी।वहीं श्रीलंका का सुपर -4 में यह पहला मैच होगा। आज के मैच के तहत श्रीलंकाई टीम में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है। दूसरी ओर बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन दिलचस्प हो सकती है। बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेम दासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
Chris Gayle के छक्कों का महारिकॉ़र्ड तोड़ेंगे Rohit Sharma, हिटमैन ने खुद दिया बड़ा बयान

मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3 बजे से शुरु होगा। टूर्नामेंट में अब तक श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में दो मैच खेले हैं और टीम ने दोनों ही जीत अपने नाम की हैं ।ऐसे में श्रीलंका पिछली प्लेइंग इलेवन पर भरोसा जताकर इस मैच में बाजी मारना चाहेगी।
Team India के पास हैं ये तीन खतरनाक खिलाड़ी, PAK के खिलाफ हर हाल में दिलाएंगे जीत

पिछले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराकर सुपर -4 में जगह बनाई थी।अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 92 रनों की शानदार पारी खेली थी ।
Asia Cup 2023 भारत -पाकिस्तान मैच से पहले आई बड़ी गुड न्यूज़, अब होकर रहेगा मुकाबला

वहीं गेंदबाजी में कसुन रजिता टीम के लिए उबरकर सामने आए थे। रजिता ने 10 ओवर में 79 रन देकर 4 विकेट लिए थे।धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालगे की 2-2 सफलताएं हाथ लगी थीं।श्रीलंका ने बेहद ही रोचक मैच में 2 रनों से जीत अपने नाम की थी।श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मौजूदा टूर्नामेंट में चार टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश और श्रीलंका के पास भी मौका है।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन -दासुन शनाका (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, कासुन रजिता, मथीशा पाथिराना.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, हसन महमूद

