×

ODI WC 2023 : क्वालीफाइंग राउंड में खराब प्रदर्शन के बाद भी विंडीज कर सकती है विश्व कप में एंट्री, जानिए समीकरण
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 में एंट्री करने के लिए टीमों के बीच क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। क्वालीफाइंग राउंड में वेस्टइंडीज शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसलिए उस पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वेस्टइंडीज वो टीम है जिसने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है।कभी क्लाइव लॉयड की कप्तानी में लगातार दो विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

ODI WC 2023 : टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा मैच विनर ऑलराउंडर, अब रोहित की टीम जीत सकती है खिताब
 

लेकिन अब टीम का हाल इतना बुरा है कि उसे क्वालीफायर मैच खेलना पड़ रहा है।सुपर 6 के मैच शुरु होने से पहले विंडीज संकट में है । सुपर 6 में एंट्री के वक्त श्रीलंका और जिम्बाब्वे अच्छी स्थिति में है। श्रीलंका के पास एक और चार अंक हैं।वहीं जिम्बाब्वे भी इतने ही अंक लेकर नंबर दो की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए है। वहीं स्कॉटलैड और नीदरलैंड के पास भी दो-दो अंक हैं ।

लेकिन वेस्टइंडीज और ओमान के पास कोई भी अंक इस वक्त नहीं है।यही वेस्टइंडीज के लिए चिंता का सबब है।सुपर 6 में सभी टीमों को दूसरे ग्रुप की टीम से तीन-तीन मैच खेलने हैं ।अब सवाल ये है कि श्रीलंका की राह तो आसान नजर नहीं आती है, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम के लिए मुश्किल है।

विंडीज की टीम विश्व कप तब भी पहुंचेगी जब कुछ ऐसे समीकरण बने कि टॉप की दो टीमें श्रीलंका और  जिम्बाब्वे में से कोई  भी टीम अपने तीन के तीन मैच हार जाए ।इससे उसके चार  ही अंक  रह जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम अपने तीन के तीन मैच जीत जाए तो वेस्टइंडीज के छह अंक हो जाएंगे। वहीं श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने अपने तीन में से एक भी मैच अपने नाम कर लया तो उसके छह छह अंक हो जाएंगे