NZ vs PAK शाहीन शाह अफरीदी की जमकर हुई कुटाई, कीवी बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 24 रन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पहले टी 20 मैच में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई हुई है।कीवी बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी की बखिया उधड़ने का काम किया और एक ओवर में 24 रन जड़ दिए। न्यूजीलैंड के फिन एलेन ने इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़ने का काम किया।
ईडन पार्क में हुए पहले टी 20 मैच के तहत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहला ओवर कप्तान शाहीन अफरीदी ने डाला और दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे का बड़ा विकेट दिलाकर शानदार शुरुआत दिलाई। इस ओवर में एक रन ही दिया। अफरीदी जब तीसरा ओवर लेकर आए तो लगा कि फिन एलेन पर दबाव होगा क्योंकि इससे पहले उन्होंने शानदार ओवर किया था। लेकिन इसके उलट फिन एलेन ने अफरीदी को जमकर कूट डाला ।
Team India को अफगानिस्तान ने दी कड़ी टक्कर, पहले ही मैच में बना डाले दो बड़े रिकॉर्ड
फिन एलेन ने शाहीन अफरीदी के इस ओवर में कुल 24 रन बटोरे ।उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया और इसके बाद लगातार 3 चौके जड़े। पांचवीं गेंद पर उन्होंने फिर हाइव फायर किया। ये इस ओवर का दूसरा छक्का था, अफरीदी ने आखिरी गेंद जरूर खाली फेंकी।
फिन एलेन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शाहीन अफरीदी की दिशा बिगाड़ने का काम किया।पहले टी20 मैच के तहत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा। कप्तान केन विलियम्सन (57) और डेरिएल मिशेल (61) ने अर्धशतक जड़े। शाहीन शाह अफरीदी और अब्बास अफरीदी ने 3-3 विकेट चटकाए, हारिस रउफ के नाम 2 विकेट मिले।पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जो दोनों टीमों के लिए अहम है।