Team India को अफगानिस्तान ने दी कड़ी टक्कर, पहले ही मैच में बना डाले दो बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ दबदबा कायम किया है।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले टी 20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया। मोहाली में खेले गए टी 20 मैच के तहत भारत ने जीत दर्ज करके तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए।

42 रन बनाकर मोहम्मद नबी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे । धीमी शुरुआत के बावजूद अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए दो पचास या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप हुई । अफगानिस्तान की ओर से मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं।
IND vs AFG पहले टी 20 में क्यों मिली करारी हार, अफगानी कप्तान ने बताया कहां हुई बड़ी चूक

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी 20 मैच में ऐसा पहली बार हुआ जब एक पारी में दो फिफ्टी प्लस की साझेदारी हुई। यह दोनों टीमों का छठा टी 20 मैच था।वहीं चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने 68 रन जोड़े।
IND VS AFG जीत के बाद कप्तान रोहित ने तोड़ रन आउट विवाद पर चुप्पी, शुभमन गिल पर दिया सनसनीखेज बयान

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ी साझेदारी रही ।इससे पहले 2010 में अशगर अफगान और नूर अली जादरान ने 68 रन जोड़े थे। मैच के आखिरी पांच ओवरों में अफगानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की ।मोहम्मद शमी ने 27 गेंदों में 42 रन जड़े ।वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 11 गेंदों पर 19 रन बनाए।आखिरी के पांच ओवर में अफगानिस्तान कीटीम 53 रन लेने में सफल रही । अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 15 रन खर्च किए।


