NZ vs ENG: टिम साऊदी ने रचा इतिहास, इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां कीवी गेंदबाज टिम साऊदी ने इतिहास रचते हुए दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया। टिम साऊदी इंग्लैंड के बैटर बेन डैकत को आउट करने के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टिम साऊदी ने अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूप को मिलाकर 700 विकेट पूरे कर लिए हैं।
Team India का दूसरा Hardik Pandya बनना चाहता है यह धाकड़ खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों
टिम साऊदी ने न्यूजीलैंड के लिए 92 मैच में खेलते हुए 356 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं 154 वनडे मैचों में वह 210 विकेट ले चुके हैं, जबकि 106 टी 20 में वह 134 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। टिम साऊदी ने कीवी टीम के लिए 700 विकेट लेकर उन्होंने पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने 18 साल के लंबे करियर में 696 विकेट चटकाए थे।
Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का ODI कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला नाम
अब टिम साऊदी के नाम 700 विकेट हो गए हैं।इस सूची में टॉप पांच गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ड का नाम भी शामिल है जो 578 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 315 रन बना लिए थे। पहले दिन बारिश के ख़लल के चलते 65 ओवर का ही खेल हो सका ।
IND vs AUS: पैट कमिंस को कप्तानी सें हटाना चाहते है ये दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 169 गेंदों में 184 और जो रूट 182 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साऊदी ने जहां एक विकेट लिया, वहीं मैट हेनरी के खाते में दो विकेट आए हैं।