×

NZ vs ENG: हैरी ब्रूक की खराब किस्मत, देखें कैसे बिना गेंद खेले ही हुए आउट -VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 की बराबरी से खत्म किया ।दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।आखिरी दिन इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक की विकेट की चर्चा भी रही है।हैरी ब्रूक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं,लेकिन दूसरी पारी में वह बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए।

AUS की अब खैर नहीं, तीसरे टेस्ट में कंगारुओं के लिए काल बनेंगे ये तीन खिलाड़ी
 

हैरी बूक के आउट होने के बाद धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने ही पारी का संभालने का काम किया। बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक मैदान पर उतरे।हालांकि स्ट्राइक जो रूट के पास ही रही । जो रूट ने 22 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए टीम साऊदी की पहली गेंद पर धीरे से पीछे की तरफ शॉट खेल दिया।

IND VS AUS : इंदौर टेस्ट के लिए भारत का Playing 11 घोषित, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा
 

शॉट मारते ही वे दौड़ पड़े । जो रूट के साथ हैरी ब्रूक भी विकेटकीपर के छोर पर दौड़े । उन्हें लगा था कि रन आसानी से ही आ जाएगा, लेकिन -पीछे स्लिप में खड़े एम ब्रेसवेल ने बॉल को रोक लिया और उसे विकेटकीपर के हाथों में तेजी से फेंका, इसके बाद टॉम ब्लंडेल ने जल्दी से स्टंपिंग कर दी और इस प्रकार हैरी ब्रूक रन आउट हो गए।

 IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले कड़ी मेहनत में जुटी टीम इंडिया, हर खिलाड़ी ने पसीना बहाया , देखें VIDEO
 

हालांकि ब्रूक का इस तरह रन आउट होना हैरान करने वाला रहा है।हैरी ब्रूक को मैच की दूसरी पारी में भले जलवा दिखाने का मौका नहीं मिल सका , लेकिन पहली पारी के तहत वह हीरो रहे । टेस्ट मैच की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 176 गेंद में 24 चौके और  5 छक्के की मदद से 186 रनों की पारी खेली।