×

NZ vs BAN 2nd Test कीवी कप्तान Tom Latham रचा नया इतिहास, ठोका दूसरा दोहरा शतक

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज  खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के तहत  केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड की कमान  टॉम लाथम के हाथों में  है। बता दें कि  बांग्लादेश के खिलाफ  दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में    टॉम लाथम  बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं।

IND vs SA  आखिरी टेस्ट में Mohammed Shami अपने नाम करेंगे बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल
 


टॉम  लॉथम ने  मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया । बता दें कि    न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच  गंवाया था , लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट में  वापसी करती हुई नजर आई है।   बांग्लादेश के खिलाफ   मेजबान टीम ने पहले दिन एक विकेट पर  349 रन बना डाले थे और अब उसने दूसरे दिन भी रनों की बारिश जारी रखी है।  कीवी  कप्तान टॉम लाथम ने  पहले दिन  186 रन बनाए थे, वहीं दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना दोहरा शतक पूरा किया । साथ ही डेवोन कॉनवे ने भी अपना शतक पूरा किया ।

केपटाउन टेस्ट में Ashwin के पास सुनहरा मौका , तोड़ देंगे इन दिग्गजों के रिकॉर्ड्स

वह 109 रन बनाकर आउट हुए  हैं। न्यूजीलैंड दूसरे दिन 400 से ज्यादा का स्कोर कर चुका है। बता दें कि टॉम लैथम ने  305 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 31 चौके  भी  जड़े ।  लाथम ने  टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक तस्कीन अहमद की गेंद पर चौका लगाकर  पूरा किया।

  IND VS SA केपटाउन टेस्ट से पहले हुई बड़ी ​भविष्यवाणी,  ये  टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज

बता दें  कि दोहरा शतक जड़ने के साथही टॉम लाथम ने  न्यजूजीलैंड क्रिकेट में नया इतिहास  रच दिया है । वह बतौर ओपनर न्यूजीलैंड के लिए  सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व   कोच जॉन राइट  के  रिकॉर्ड की बराबरी  की है। राइट ने  82 मैचों की  148 पारियों में  12 शतक लगाए थे । वहीं लाथम ने  63 मैचों की 110 पारियों में यह कारनामा किया है। वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।