×

Virat Kohli से  छिनेगी अब ODI की  कप्तानी, सामने आया BCCI का प्लान
 

 

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।।  विराट कोहली के टी 20 कप्तानी से हटने के बाद बीसीसीआई  ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप दी  है।  न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली  तीन टी 20मैचों की सीरीज  के लिए  रोहित शर्मा को  कप्तान बनाया गया है। टी 20 सीरीज से पहले विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

ENG vs NZ, 1st Semi-Final  केन विलियिमसन ने बताया आखिर कैसे  IPL से उनकी  टीम को हुआ फायदा 
 

बीसीसीआई  की ओर से   टी 20  कप्तान की  तो घोषणा की गई  है लेकिन  वनडे कप्तानी को लेकर अब तक कुछ भी नहीं  कहा है।  पर माना जा रहा है कि बोर्ड 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले सीमित  ओवरों की टीम  का एक कप्तान ही चाहता है और सही समय आने पर दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर फैसला लिया जाएगा।

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, Rohit Shrama  बने कप्तान
 

बीसीसीआई  के एक अधिकारी ने कहा कि , मुझे यकीन नहीं है कि बोर्ड विराट को वनडे  अंतर्राष्ट्रीय कप्तान के रूप में बरकरार  नहीं  रखेगा। चर्चा हुई है कि इसकी संभावना काफी कम है , वह निश्चित तौर पर टेस्ट कप्तान बना रहेगा।

Rohit Sharma के कप्तान बनते ही  इन खिलाड़ियों की लग सकती है  लॉटरी 
 

बता दें  कि  न्यूजीलैंड के खिलाफ  होने वाली टी 20 सीरीज  से  विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी के अलावा   ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को इस सीरीज से आराम दिया गया है । वहीं फिटनेस  और खराब फॉर्म से जूझ रहे  हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। टीम इंडिया  न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज में विराट कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।