×

रोहित-विराट नहीं, ODI World Cup में इस खिलाड़ी ने की है रनों की बरसात
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के तहत कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक्टिव प्लेयर्स में रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, बल्कि बांग्लादेश ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शाकिब ने विश्व कप में रनों की बरसात की है। अब तक खेली गई 29 पारियों में 45.84 की औसत से 1146 रन बना लिए हैं।मौजूदा सक्रीय प्लेयर्स में सबसे ज्यादा है।

IND vs ENG Warm Up Live दोनों टीमों को लगा झटका, बारिश की भेंट चढ़ा भारत और इंग्लैंड का वॉर्मअप मुकाबला
 

शाकिब अल हसन ने विश्व कप में दो शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने अब तक 26 पारियों में 46.82 की औसत से 1030 रन स्कोर कर लिए हैं ।

Anushka Sharma Second Pregnancy: दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा, दूसरी बार पिता बनने वाले हैं विराट कोहली
 

इस दौरान उन्होंनो दो शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।बता दें कि इस मामले में तीसरे स्थान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी है । डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्व कप की 18 पारियों में 62 की औसत से 992 रन बना लिए हैं।

IND vs ENG Warm-up भारत-इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच आज, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल
 

डेविड वॉर्नर ने इस दौरान 4 शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूची में चौथा नंबर हासिल किया है।रोहित ने 17 पारियों में 65.2 की औसत से 978 का स्कोर किया है।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन  भी सूची में हैं, जिन्होंने 22 पारियों में 56.94 की औसत से 911 रन बनाते हुए पांचवें और बांग्लादेश के  मुश्फिकुर रहीम 28 पारियों में 38.13 की औसत से 877 रनों के साथ छठे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 20 पारियों में 46.33 की औसत से 834 रन  के साथ सातवें नंबर पर हैं।