New Zealand ने Pakistan क्रिकेट की हत्या कर दी, दौरा रद्द होने पर कीवी टीम पर भड़का ये दिग्गज
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के अचानक दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मैदान पर उतरने से मना कर दिया । न्यूजीलैंड के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी आवाम और दुनियाभर के फैंस हैरान रह गए ।
IPL 2021 अब RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat Kohli , जानिए आखिर क्यों
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर बुरी तरह भड़के हैं । दिग्गज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या करने का आरोप लगा दिया । शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी क्रिकेट की हत्या कर दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा हवाला देकर दौरे को रद्द किया । न्यूजीलैंड टीम ने सरकार की चेतावनी के बाद यह फैसला लिया ।
IPL 2021 KKR की लगी लॉटरी, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज
ख़बरों की माने तो न्यूजीलैंड की सुरक्षा एजेंसी के अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को होटल स्टेडियम नहीं जाने दिया गया और कुछ देर बाद दौरा ही रद्द हो गया। न्यूजीलैंड की टीम को तुरंत स्वदेश बुलाया गया है । इस बारे में वैसे तो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने खुद , न्यूजीलैंड की पीएम से बात की लेकिन वो खिलाड़ी की सुरक्षा मद्देनजर उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुई।
Birthday Special टीम इंडिया के बड़े मैच विनर हैं Ashwin, रिकॉर्ड देते हैं गवाही
माना जा रहा है कि इस घटना के बाद बाकी टीमें भी पाकिस्तान का दौरा करने से बचना चाहेगी। न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करना है लेकिन इस घटना के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान दौरे को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित होने पर अब संकट के बादल मंडरा गए हैं।