×

T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी किया बाहर
 

 


 जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021 के शुरु होने में बेहद कम समय रह गया है। इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी बीच  न्यूजीलैंड ने टी 20 विश्व कप के  लिए अपनी   15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी 20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड  टीम की कमान    केन विलियमसन के हाथों में होगी ।  2019 वनडे  विश्व कप में न्यूजीलैंड ने  केन विलियमसन की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था।वहीं उनके नेतृत्व में कीवी टीम ने इस साल ही    हाल ही में  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता ।  

BAN vs AUS  बांग्लादेश के सामने ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल,  62 रन के  स्कोर पर ढेर होकर बनाया घटिया रिकॉर्ड
 


केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन रहा है। बता दें कि  टी 20 विश्व कप का आयोजन  यूएई और  ओमान में   17 अक्टूबर से  14 नवंबर के बीच होना है। न्यूजीलैंड ने जो टीम चुनी है उसमें   एडम मिल्ने को  इंजरी कवर के रूप में रखा है।

वहीं हाल ही में अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहने वाले डेवोन   कॉनवे, मार्क कैंपमेन  को भी टीम में शामिल किया गया है । इसके अलावा    मार्टिन गुप्टिल जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं । हालांकि दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर कॉलिन डी ग्रैंडहोम  और फिन एलेन को बाहर किया गया है।  

BAN vs AUS  Shakib Al Hasan ने T20  क्रिकेट में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर
 


34 साल के लेग स्पिनर  टॉड एस्ले को  2 और स्पिनर ईश सोढ़ी और मिचेल सेंटनर को जगह दी गई है। वहीं टीम में     4 तेज गेंदबाजों के रूप  में  ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊदी, काइल जैमीसन और लॉकी फर्ग्यूसन को जगह दी गई है।टी 20 विश्व कप के  लिए  जो टीम चुनी गई  है , वहीं टीम भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी।

IND VS ENG  Mohammad Siraj की गेंदबाजी का कायल हुआ ये पाकिस्तानी दिग्गज,  तारीफ में कही बड़ी बात

टी20 वर्ल्‍ड कप और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम
केन विलियमसन, टॉड एस्‍ले, ट्रेंट बोल्‍ट, मार्क कैंपमेन, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फग्‍र्युसन, मार्टिन गुप्टिल , काइल जैमिसन, डेरली मिचेल, जिम्‍मी नीशाल, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मिचेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने