Samachar Nama
×

BAN vs AUS  Shakib Al Hasan ने T20  क्रिकेट में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर
 

gg

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बांग्लादेश  और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए   पांचवें और आखिरी टी 20 मैच में  शाकिब अल हसन   अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाते हुए नजर आए।  आखिरी टी 20 मैच जीतकर बांग्लादेश ने   सीरीज को  4- 1 से अपने नाम किया है। शाकिब अल हसन ने इस मैच में  शानदार प्रदर्शन करके टी 20 क्रिकेट में  बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IND VS ENG  Mohammad Siraj की गेंदबाजी का कायल हुआ ये पाकिस्तानी दिग्गज,  तारीफ में कही बड़ी बात

  शाकिब अल हसन ने   टी 20 क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा किया है । वह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  100  विकेट चटकाने वाले    दूसरे  गेंदबाज हैं। वहीं  शाकिब    टी 20 क्रिकेट में एक हजार  रन और 100 विकेट लेने वाले  विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।शाकिब अल हसन ने आखिरी टी 20 मैच में  ऑस्ट्रेलिया  पारी के  12 वें ओवर  में     एश्ले टर्नर का विकेट लेकर अपने 100 विकेट पूरे किए ।

IND vs ENG  कप्तान Virat Kohli  और उपकप्तान Ajinkya Rahane ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
 

शाकिब अल हसन ने  मुकाबले में शानदार  गेंदबाजी की । उन्होने  पांचवें टी 20 मैच में महज 9 रन देकर चार विकेट झटके हैं और अब उनके कुल विकेटों की संख्या   102 हो गई है । शाकिब  अब श्रीलंका के   गेंदबाज लसिथ मलिंगा से महज   5 विकेट पीछे हैं।

IND VS ENG का पहला टेस्ट मैच  ड्रॉ होने पर  दिग्गज Dinesh Karthik  ने दिया बड़ा बयान 
 

बता दें कि  मलिंगा के नाम टी 20 में कुल  107 विकेट हैं। टी 20  अंतर्राष्ट्रीय     विकेटों की सेंचुरी लगाने वाले  शाकिब    पहले स्पिनर हैं। बता दें कि  शाकिब  अल हसन के शानदार प्रदर्शन से  बांग्लादेश टीम को भी सीधे तौर पर फायदा  हो रहा है। इस  साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिहाज से  शाकिब का  यह प्रदर्शन काफी अहम है।

Share this story