Mushfiqur Rahim ने इतिहास में दर्ज किया अपना नाम, पाकिस्तान में अपनी बल्लेबाजी से मचाई तबाही
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने इतिहास रच दिया है।उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट मैच में बल्ले से तबाही मचाई है। रहीम अपनी टीम की ओर से विदेशी धरती पर टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम दर्ज था, लेकिन अब मुशफिकुर रहीम ने इसे अपने नाम कर लिया।
मुशफिकुर रहीम ने मैच में 341 गेंदों में 191 रन की पारी खेली।इस दौरान उन्होंने 22 चौके और एक छक्का लगाया।मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भी तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया है। तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मैचों की 134 पारियों में खेलते हुए 10 शतक लगाए थे। मुशफिकुर रहीम का यह 11 वां टेस्ट शतक रहा। इसके अलावा धाकड़ खिलाड़ी ने एक और बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
Shikhar Dhawan की रही दर्द भरी लव स्टोरी, कैसे 10 साल बड़ी तलाकशुदा आयशा पर हो गए थे फिदा
मुशफिकुर रहीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।37 वर्षीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2005 से अबतक कुल 462* मुकाबले खेले हैं, इस दौरान 510 पारियों में 34.56 की औसत से 1107 रन बल्ले से निकले हैं।
बाबर आजम की इस हरकत ने लगा दी पाकिस्तान की लंका, लिटन दास ने गुस्से में जमकर कूटा, देखें VIDEO
मुशफिकुर रहीम की धमाकेदार पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। पाकिस्तान के 448 रन के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम 500 से ज्यादा रन बना चुकी थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर 0 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है।