×

IPL 2024 का खिताब जीतने के लिए LSG ने चली तगड़ी चाल, इस दिग्गज खिलाड़ी को किया शामिल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 का खिताब जीतना चाहती है।इस वजह से फ्रेंचाइजी ने टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी को शामिल कर लिया है।पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेंटोर नियुक्त किया है। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर इससे पहले गौतम गंभीर भी रह चुके हैं, जो अब टीम इंडिया के हेड कोच है। जहीर खान के मेंटोर नियुक्त होने का ऐलान लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो शेयर करके किया है।

कभी था दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज, अब इंग्लैंड इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
 

टीम इंडिया के लिए 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले जहीर खान पिछले कई सालों से आईपीएल में सपोर्ट स्टाफ के रूप में जुड़े हुए हैं। खुद 100 आईपीएल मैच खेलने वाले जहीर खान ने लंबा समय मुंबई इंडियंस के साथ भी बिताया। वह फ्रेंचाइजी के लिए डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट रहे ।

इसके बाद 2022 में उन्हें प्रमोट करते हुए फ्रेंचाइजी का ग्लोबल हेड ऑफ डेवलपमेंट बनाया गया था।इस पद पर वह दो साल  रहे।जहीर खान बतौर खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो 100 मैचों में 102 विकेट उन्होंने झटके। इस दौरान 7.59 और 27.27 का औसत रहा।

उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए टेस्ट में 311 और वनडे में 282 विकेट झटके।वहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं। जहीर खान के  ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल में होगी। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का पिछले साल खराब प्रदर्शन रहा था।लेकिन इससे पहले जब दो सीजन में गौतम गंभीर मेंटोर थे तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने सुपर 4 तक क्वालीफाई किया था।