×

Kuldeep Yadav बांग्लादेश के खिलाफ रचेंगे इतिहास, चेन्नई टेस्ट में जड़ेंगे 'तिहरा शतक' 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज कुलदीप यादव बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने के करीब हैं। 19 सितंबर से शुरु होने वाली सीरीज में कुलदीप यादव टेस्ट में तिहरा शतक जड़ सकते हैं।बता दें कि टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव रोहित शर्मा के लिए ब्रहास्त्र साबित होंगे। बता दें कि कुलदीप यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम  हासिल करने के करीब हैं।कुलदीप यादव भारत के लिए अभी तक 158 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 294 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Team India के पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका, बांग्लादेश सीरीज में बस करना होगा ये काम
 

कुलदीप यादव अगर बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। कुलदीप यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। टेस्ट सीरीज के मैच चेन्नई और कानपुर में खेले जाएंगे,जहां स्पिनरों को जबरदस्त मदद मिलती है।इस वजह से ही कुलदीप यादव बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं।

Happy Birthday Suryakumar Yadav संन्यास लेने की उम्र में मिला डेब्यू का मौका, आज सूर्यकुमार यादव हैं टीम इंडिया के सुपरस्टार
 

कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए हमेशा ही एक बड़ा मैच विनर रहे हैं।कुलदीप यादव ने 12 टेस्ट मैचों में 53 विकेट हासिल किए हैं, कुलदीप यादव ने टेस्ट मैचों में चार बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।

ENG vs AUS Highlights इंग्लैंड ने किया पलटवार, दूसरे टी 20 में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात, सीरीज में की बराबरी
 

इसके अलावा कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में 106 मैचों में 172 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में दो बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।यही नहीं कुलदीप यादव के नाम वनडे  में 2 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह भारत के लिए 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 69 विकेट हासिल किए हैं। चाइनामैन गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 2 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।