Shubman Gill का फ्लॉप शो देख भड़क गए KL Rahul के फैंस, सोशल मीडिया दिया रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को बाहर करके इंदौर टेस्ट मैच के तहत शुभमन गिल को मौका दिया जाने का काम किया ।लेकिन शुभमन गिल उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं । वह तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियां में बल्ले से जलवा दिखाने नाकाम में रहे। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह 5 रन बना सके, वहीं इससे पहले पहली पारी में 21 रन बना सके थे।शुभमन गिल का यह खराब प्रदर्शन फैंस को रास नहीं आया है।
AUS के खिलाफ Umesh Yadav ने जमकर बरपाया कहर, भारत में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर इस स्टार बल्लेबाज की फैंस ने जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। केएल राहुल के फैंस सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को लताड़ लगाते हुए नजर आए हैं।एक यूज़र ने ट्वीट कर लिखा, शुभमन गिल आउट ऑफ फॉर्म केएल राहुल से भी खराब फॉर्म में हैं।
गौरतलब हो कि सीरीज की जब पहले दो टेस्ट मैचों के तहत शुभमन गिल को मौका नहीं मिला था तो सवाल खड़े हुए थे। कई दिग्गज खिलाड़ी इस युवा क्रिकेटर को मौका देने की वकालत कर रहे थे। यही वजह रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को खिलाने का फैसला लिया लेकिन कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ है।
Ashwin ने इतिहास रचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
दूसरी ओर केएल राहुल के लिए राहत की बात रहने वाली है कि गिल शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके। कहीं ना कहीं केएल राहुल की ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की संभावनाएं बनी रहेंगी। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर सिमटी और अब भारत की दूसरी पारी जा रही है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे।
Live मैच में मैदान पर भिड़ गए Ravindra Jadeja और Steve Smith, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video