Live मैच में मैदान पर भिड़ गए Ravindra Jadeja और Steve Smith, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ और रविंद्र जडेजा के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली । दोनों के सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं। लाइव मैच के दौरान रविंद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी की कोई भी चोटिल हो सकता था।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 39 वें ओवर में रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उस वक्त स्ट्राइक पर मौजूद थे ।
IND VS AUS 3rd Test Live: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त, हासिल की 88 रनों की बढ़त

स्टीव स्टीव स्मिथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे।जडेजा ने 39 वें ओवर की चौथी गेंद डाली तो स्टीव स्मिथ के साथ उनकी टक्कर हो गई। रविंद्र जडेजा गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ रहे थे और उसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर भी देखने को मिली। हालांकि टक्कर के बाद स्टीव स्मिथ और रविंद्र जडेजा मुस्कराते हुए नजर आए।टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा आक्रामक नजर आए। उनका पिच पर गुस्सा भी साफ पर नजर आया।
WPL 2023 का लाइव प्रसारण Star Sports या Hotstar पर नहीं बल्कि यहां देखें पाएंगे, जानिए पूरी जानकारी

रविंद्र जडेजा ने विकेट नहीं ले पाने के बाद काफी उत्तेजना जाहिर की । वैसे रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट चटकाए हैं, लेकिन ये विकेट उन्होंने पहले दिन लिए थे। भारतीय गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की वजह से दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर जाकर समाप्त हुई।
Umesh Yadav ने युवराज-शास्त्री का तोड़ा रिकॉर्ड, कर ली विराट की बराबरी

रविंद्र जडेजा के अलावा अश्विन और उमेश यादव को भी 3-3 विकेट मिले।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी से 88 रनों की बढ़त हासिल की ।भारत अपनी पहली पारी में 109 रनों पर जाकर सिमट गया था।
#IndvAus Jadeja going for the ball and Smith wanted a run.. Both collide pic.twitter.com/6BinqJ4GkR
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) March 1, 2023
#IndvAus Jadeja going for the ball and Smith wanted a run.. Both collide pic.twitter.com/6BinqJ4GkR
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) March 1, 2023


